Edited By Kuldeep, Updated: 05 Aug, 2025 06:05 PM

बिजली विभाग ने ज्वालाजी क्षेत्र में बिजली चोरी के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए कई जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की ओर से 3 अलग-अलग मामलों में करीब 7 लाख 36 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जबकि अन्य मामलों की जांच जारी है।
ज्वालामुखी (नितेश): बिजली विभाग ने ज्वालाजी क्षेत्र में बिजली चोरी के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए कई जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की ओर से 3 अलग-अलग मामलों में करीब 7 लाख 36 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जबकि अन्य मामलों की जांच जारी है। जानकारी अनुसार ज्वालाजी शहर में एक दुकानदार को बिजली की डायरैक्ट चोरी करते हुए पकड़ा गया। विभाग ने मौके पर कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति पर 1 लाख 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
वहीं गोरखडिब्बी क्षेत्र में अनधिकृत तरीके से बिजली के उपयोग का मामला सामने आया, जहां विभाग ने 4 लाख 44 हजार 804 रुपए का जुर्माना ठोका। इसी तरह एक निजी होटल में भी अवैध रूप से बिजली का उपयोग पाया गया, जहां 2 लाख 87 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इन दोनों मामलों में विभाग की ओर से नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। ज्वालामुखी बिजली विभाग के एक्सियन कर्ण पटियाल ने बताया कि विभाग लगातार क्षेत्र में बिजली चोरी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।
मंगलवार को देहरा क्षेत्र के 3 निजी स्कूलों में और ज्वालाजी के एक निजी स्कूल में बिजली जांच अभियान चलाया गया। इन स्कूलों में प्रोसैस जारी है और जल्द ही इन पर भी विभागीय कार्रवाई होगी। इसके अलावा ज्वालामुखी के साथ लगते एक गांव के निजी स्कूल में भी बिजली चोरी की शिकायत पर छापा मारा गया है। जांच प्रक्रिया जारी है और शुरूआती संकेतों में चोरी की पुष्टि के आसार हैं। एक्सियन कर्ण पटियाल ने कहा कि विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और जो भी उपभोक्ता अनधिकृत रूप से बिजली का प्रयोग करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग ने साफ कर दिया है कि चोरी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
तेज बारिश से बंडोल में बिजली का पोल गिरा
इधर, ज्वालामुखी क्षेत्र की हिरण पंचायत के गांव बंडोल में तेज बारिश के चलते एक बिजली का पोल गिरने से विद्युत लाइनें एक रिहायशी मकान पर जा गिरीं। करंट का खतरा देखते हुए विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनीष शर्मा को देर शाम ग्रामीणों ने सूचित किया। सूचना मिलते ही मनीष शर्मा अपनी तकनीकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल बिजली सप्लाई बंद करवाई। टीम ने स्थिति को सुरक्षित बनाते हुए जहां संभव था, वहां आपूर्ति बहाल भी की।