Edited By Kuldeep, Updated: 30 Dec, 2024 01:52 PM
पंचरुखी थाना के अंतर्गत शरारती तत्वों के हौसले दिन-दिहाडे़ अवैध गतिविधियों में बढते जा रहे हैं। टटैहल प्राइमरी स्कूल के समीप सुनसान रोड में छीना झपटी की घटना घटी। बुजर्ग नेपाली जो जुराब, टोपी, मफलर, हींग व माला बेचता हुआ जा रहा था।
पंचरुखी (तिलक): पंचरुखी थाना के अंतर्गत शरारती तत्वों के हौसले दिन-दिहाडे़ अवैध गतिविधियों में बढते जा रहे हैं। टटैहल प्राइमरी स्कूल के समीप सुनसान रोड में छीना झपटी की घटना घटी। बुजर्ग नेपाली जो जुराब, टोपी, मफलर, हींग व माला बेचता हुआ जा रहा था। पल्सर मोटरसाइकिल में 3 लड़के आए। एक लड़का मोटरसाइकिल के पास रहकर निगरानी करता रहा व दो लड़के उस नेपाली को घसीट कर नाले की तरफ ले गए। नेपाली को मारा पीटा ओर उससे 2000 रुपए लूट कर चले गए। उसकी चिलाने की आवाज को सुनकर लोग इकट्ठे हुए। टटैहल ग्राम पंचायत प्रधान नवज्योति ठाकुर को इस घटना के बारे पता चला तो उन्होंने पंचरुखी पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने इकट्ठे होकर कुछ रुपए इकट्ठा कर उसकी आर्थिक सहायता की। प्रधान नवज्योति ठाकुर ने कहा कि बुजर्ग नेपाली के साथ इस तरह का व्यवहार करना न केवल निंदनीय है। बल्कि यह हमारे समाज की संवेदनहीनता को भी दर्शाता है। अब अपराध केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि गांवों में भी इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त की मांग की है।