Kangra: पालमपुर को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का प्रयत्न करे सरकार : शांता

Edited By Kuldeep, Updated: 13 Apr, 2025 09:39 PM

palampur tourism developed peace

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि पालमपुर जैसे अति सुंदर स्थानों को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का प्रयत्न करना चाहिए।

पालमपुर (भृगु): पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि पालमपुर जैसे अति सुंदर स्थानों को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का प्रयत्न करना चाहिए। शांता कुमार के अनुसार कुछ पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भीड़ अधिक होने के कारण कई बार अव्यवस्था फैल जाती है। ऐसे में अन्य स्थानों को भी पर्यटन के दृष्टिगत विकसित किया जाना आवश्यक है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि बढ़ती गर्मी के साथ हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस बार गर्मी अधिक पड़ेगी, इसलिए पर्यटक भी अधिक आएंगे। सरकार कुछ स्थानों में पर्यटकों की भीड़ अधिक होने की बजाय हिमाचल के अन्य स्थानों पर भी पर्यटकों को जाने की प्रेरणा दे।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला और मैक्लोडगंज में पर्यटकों की बहुत अधिक संख्या होने के कारण कई बार अव्यवस्था हो जाती है। धर्मशाला के बिल्कुल निकट पालमपुर भी एक अति सुंदर पर्यटन नगर है। अटल बिहारी वाजपेयी जब विदेश मंत्री थे तो वे पालमपुर आए थे और बर्फ से ढके हुए धौलाधार के पहाड़ों को देख कर बहुत अधिक प्रभावित हुए थे। उन्होंने मुझे कहा था कि बर्फ से ढके हुए पहाड़ का इतने निकट से इतना सुंदर नजारा दुनिया में बहुत कम जगह पर है। विवेकानंद ट्रस्ट के कायाकल्प में पूरे भारत से लोग आते हैं। बहुत से लोगों ने मुझे कहा था कि वे स्वास्थ्य लाभ के लिए तो आते ही हैं परन्तु पालमपुर में बर्फ से ढके हुए धौलाधार को देखने के लिए भी आते हैं।

मई महीने से टॉय ट्रेन होगी आरंभ
शांता कुमार ने कहा कि कारगिल के प्रथम शहीद कै. सौरभ कालिया की स्मृति में बना हुआ सौरभ वन विहार एक अति सुंदर पर्यटन विहार है। यहां पर न्यूगल नदी के किनारे सुंदर विहार और बोटिंग का आनंद लेने के लिए पर्यटक आते हैं। मई महीने से कई करोड़ रुपए से बन रही उत्तर भारत की पहली टॉय ट्रेन यहां शुरू होने वाली है। उत्तर भारत में यह अपनी किस्म की पहली टॉय ट्रेन पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध चित्रकार सोभा सिंह आर्ट गैलरी, ताशीजोंग का बौद्ध विहार तथा बैजनाथ का शिव मंदिर भी दर्शनीय स्थल हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पालमपुर जैसे अति सुंदर स्थानों को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का प्रयत्न करना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!