Edited By Kuldeep, Updated: 21 Jul, 2025 08:47 PM

पालमपुर सहकारी चाय फैक्टरी के एक भाग में आग लग गई। आग किन कारणों से लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। यद्यपि समय रहते आग पर काबू पा लेने से भवन को किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंची परंतु घटना में लगभग 500 किलोग्राम तैयार चाय के जलने का आकलन किया...
पालमपुर (भृगु): पालमपुर सहकारी चाय फैक्टरी के एक भाग में आग लग गई। आग किन कारणों से लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। यद्यपि समय रहते आग पर काबू पा लेने से भवन को किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंची परंतु घटना में लगभग 500 किलोग्राम तैयार चाय के जलने का आकलन किया गया है। जानकारी अनुसार जिस समय फैक्टरी के एक भाग में आग लगी उस समय दिन के समय कार्य करने वाले कर्मचारी ड्यूटी पूरी कर जा चुके थे।
ऐसे में धुआं निकलता देख जहां दमकल केंद्र को घटना की सूचना दी गई, वहीं भवन में लगे अग्निशमन उपकरणों के माध्यम से अपने स्तर पर भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। दमकल कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को पूरी तरह से काबू कर लिया जिस कारण भवन को किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंची है। प्रारंभिक आकलन में लगभग अढ़ाई लाख रुपए की तैयार चाय के अग्निकांड में जलने की बात कही जा रही है। विदित रहे कि इन दिनों चाय फैक्टरी में बागानों से चाय पत्तियां बड़ी मात्रा में आती हैं तथा उनकी प्रोसैसिंग कर उनसे चाय तैयार की जाती है।
पालमपुर सहकारी चाय फैक्टरी क्षेत्र की सबसे बड़ी चाय फैक्टरी है तथा सबसे अधिक चाय इसी फैक्टरी में तैयार की जाती है परंतु समय रहते आग पर काबू पाने से मशीनरी तथा भवन को जलने से बचा लिया गया। अभी तो यह भी माना जा रहा है कि इतनी अधिक हानि नहीं हुई है कि चाय की प्रोसैसिंग बाधित हो।