Edited By Kuldeep, Updated: 10 Feb, 2025 11:39 AM
![palampur ex servicemen threat](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_38_508147138fir-ll.jpg)
नगर निगम के टांडा वार्ड के जंडेरा के एक पूर्व सैनिक ने कुछ लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पालमपुर पुलिस में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पालमपुर (भृगु): नगर निगम के टांडा वार्ड के जंडेरा के एक पूर्व सैनिक ने कुछ लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पालमपुर पुलिस में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार धर्मशाला में सरकारी नौकरी कर रहे एक पूर्व सैनिक राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि जब वह घूमने के लिए घर से गए थे तो उनके गांव के पास कुछ लोग लकड़ी काट रहे थे। लकड़ी काटने पर उन्होंने इसका कारण भी पूछा था, जबकि इस समय बड़ी मात्रा में लकड़ी काटने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पूर्व सैनिक ने आरोप लगाया कि रात को उनके फोन पर अलग-अलग लोगों के फोन आने लगे और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। इसे लेकर कुछ लोग रात को उनके घर के गेट के पास भी आकर गाली-गलौच करने लगे थे। यही नहीं, लोगों ने उनके घर के आंगन में लगे पेड़-पौधों में आग लगा दी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी जान को खतरा है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।