Edited By Kuldeep, Updated: 15 Mar, 2025 09:06 PM

ठाकुरद्वारा (पालमपुर) के युवा अभय सिंह रावत ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई से 8 गोरखा राइफल्स में बतौर लैफ्टिनैंट कमीशन प्राप्त कर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया।
पालमपुर (सुरेश): ठाकुरद्वारा (पालमपुर) के युवा अभय सिंह रावत ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई से 8 गोरखा राइफल्स में बतौर लैफ्टिनैंट कमीशन प्राप्त कर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया। इस चयन प्रक्रिया में अभय सिंह रावत की मीकटिला कंपनी चैंपियन रही जिसमें लैफ्टिनैंट अभय को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के बैनर से भी सम्मानित किया गया। अभय रावत रायपुर टी-एस्टेट, ठाकुरद्वारा का निवासी है जो अरला पंचायत, उपखंड भवारना, पालमपुर के अंतर्गत आता है। अभय ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई, चंडीगढ़, दिल्ली और नागपुर से की और हिसलोप कॉलेज, नागपुर से स्नातक की डिग्री हासिल की।
अभय अपनी पढ़ाई में अच्छा था और फुटबाल में उत्कृष्ट था और फुटबाल में अपने स्कूल और कॉलेज का प्रतिनिधित्व करता था। अभय एनसीसी कैडेट भी रहा और दिल्ली में आयोजित थल सेना शिविर में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता था। लैफ्टिनैंट अभय के पिता मेजर महेंद्र सिंह रावत भी प्रथम गोरखा राइफल्स में मेजर के रूप पदासीन रहे हैं और उसके पश्चात वर्ष 2000 में वह आरबीआई में उप महाप्रबंधक के पद पर भी आसीन रहे हैं। अभय की माता राकेश रावत एक गृहिणी हैं। अभय ने अपने माता-पिता, शिक्षकों और भगवान को अपनी कामयाबी का श्रेय दिया है।