Edited By Jyoti M, Updated: 18 May, 2025 10:24 AM

जिला स्तरीय नार्को समन्वय केंद्र (एनकॉर्ड) की बैठक का आयोजन आज उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने की। उपायुक्त ने कहा कि जिला में बढ़ते नशे के चलन पर रोक लगाने के उद्देश्य से सभी विभागीय...
शिमला। जिला स्तरीय नार्को समन्वय केंद्र (एनकॉर्ड) की बैठक का आयोजन आज उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने की। उपायुक्त ने कहा कि जिला में बढ़ते नशे के चलन पर रोक लगाने के उद्देश्य से सभी विभागीय अधिकारी एवं हितधारक आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें । बैठक में ड्रग-तस्करी से संबंधित मुद्दों और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें सभी अधिकारियों ने नशे के खिलाफ अपने विस्तृत सुझाव भी दिए।
उन्होंने कहा कि जिला में नशे की रोकथाम के लिए सभी को एकजुटता के साथ एवं संवाद स्थापित कार्य करने की आवश्यकता है। लोगों के बीच इस सन्दर्भ में जागरूकता लाना भी अत्यंत आवश्यक है ताकि बढ़ते नशे के चलन पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी नशा तस्करी के संदर्भ में जानकारी साझा करे । उन्होंने राजस्व विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों को अफीम एवं भांग की अवैध खेती की जानकारी साझा करने को कहा ताकि समय रहते उसको नष्ट किया जा सके।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में 15 दिनों में एक स्कूल में जाकर बच्चों के साथ नशे के खिलाफ संवाद स्थापित करने को कहा। अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला में 14 क्रियाशील नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र है जिसका हर 6 महीने में निरीक्षण किया किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नशे के खिलाफ चिकित्सा प्रणाली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की। जिला उपायुक्त ने सभी उपमण्डल दण्डाधिकारियों को उपमंडल स्तर पर नशे के खिलाफ मुहिम चलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला में नशे के खिलाफ मुहिम चलाने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने जिला शिमला में पुलिस विभाग द्वारा नशे के खिलाफ किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया
अवैध खनन पर सख्ती से हो कार्यवाही : डीसी
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में यहां अवैध खनन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने सम्बंधित सभी अधिकारियों को अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि इससे होने वाले दुष्प्रभाव को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में अवैध खनन के खिलाफ चालान करने के लिए अधिकृत सभी अधिकारियों को चालान बुक जारी किए जा चुके है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अवैध खनन के चालान ज्यादा से ज्यादा करने के निर्देश दिए ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की निजी भूमि के विकास निकले मलबे को डंप करने की अनुमति होना आवश्यक है। यदि इस तरह की अवहेलना कोई व्यक्ति कर रहा है तो तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने अवैध डंपिंग पर भी सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला के समस्त अधिकारियों को इस विषय पर सजग रहने को कहा ताकि अवैध खनन किसी भी रूप में न हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि अवैध खनन को रोकने में पुलिस विभाग का हर जगह पर सहयोग रहेगा। इस दौरान खनन अधिकारी ने जिला में चल रही खनन गतिविधियों से अवगत करवाया।
शराब की न हो अवैध तस्करी : अनुपम कश्यप
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां बैठक में कहा कि जिला शराब की अवैध तस्करी न हो, इस दिशा में सभी पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उचित कार्यवाही अमल में लाये। उन्होंने कहा कि शराब की अवैध तस्करी से प्रदेश सरकार को राजस्व में घाटा होता है वही लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय समय पर जॉइंट इंस्पेक्शन करने के निर्देश दिए ताकि जिला में शराब की अवैध तस्करी न हो। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, सभी उपमंडलाधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारीगण एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।