नेता प्रतिपक्ष जयराम ने साधा निशाना, बोले-सरकार ऋण लेने का बना रही नया रिकॉर्ड

Edited By Vijay, Updated: 29 Jun, 2023 09:20 PM

opposition leader jairam thakur

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार बिना योजना व विजन के आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार क्यों इतना कर्ज ले रही है।

शिमला (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार बिना योजना व विजन के आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार क्यों इतना कर्ज ले रही है। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि राज्य सरकार फिर से 1000 करोड़ रुपए का ऋण लेने जा रही है, जिससे ऋण लेने का नया रिकॉर्ड बन रहा है। उन्होंने कहा कि आखिर सरकार हर महीने क्यों इतना ऋण ले रही है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सत्ता में आकर सत्ता सुख भोग रही है। पूरे प्रदेश की सड़कों पर सुख की सरकार नाम से पोस्टर लगे हैं लेकिन विकास के सारे काम ठप्प पड़े हैं। 

सरकार ने 6 माह के कार्यकाल में लिया 8000 करोड़ का कर्ज 
जयराम ने कहा कि सरकार ने हजारों की संख्या में संचालित संस्थान बंद कर दिए लेकिन अपनी सुख-सुविधा में कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रदेश में 6 सीपीएस बनाकर सरकारी कोष पर बोझ डाला है तथा अब तक सरकार अपने 6 माह के कार्यकाल में 8000 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते सुखविंदर सिंह ने ऋण लेने की सीमा को 6 फीसदी तक बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस का नेतृत्व है जो भाजपा सरकार के कर्ज लेने पर शोर मचाते थे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Start delayed due to rain

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!