Kangra: मात्र 184 ही पार कर पाए पुलिस वर्दी पाने को मैदान की बाधा

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Mar, 2025 07:56 PM

only 184 could cross the field hurdle to get the police uniform

पुलिस मैदान धर्मशाला में चल रही हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में सोमवार को मात्र 184 युवा ही मैदान की बाधा को पार कर पाए हैं।

धर्मशाला  (विवेक): पुलिस मैदान धर्मशाला में चल रही हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में सोमवार को मात्र 184 युवा ही मैदान की बाधा को पार कर पाए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार को 2250 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिनमें से 1288 अभ्यर्थी पहुंचे थे, जबकि 1022 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। ग्राऊंड टैस्ट में 184 पास हुए और 1044 युवा मैदान को पार पाने में असफल रहे।

गौरतलब है कि खराब मौसम के कारण 20, 21, 27, 28 फरवरी और एक मार्च की पुरुष वर्ग की भर्ती स्थगित किया गया था, जिसका संचालन 7 मार्च से शुरू किया गया है जोकि 11 मार्च तक चलेगा। जिला कांगड़ा में पुलिस भर्ती के लिए 30 हजार 638 युवाओं ने आवेदन किया है जिसमें 22 हजार 431 पुरुष और 8207 महिलाएं शामिल हैं। एस.एस.पी. कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सोमवार को 2250 अभ्यर्थी बुलाए गए थे, जिनमें से 1228 ने पंजीकरण करवाया, जबकि 1022 अनुपस्थित रहे। ग्राऊंड टैस्ट में 184 अभ्यर्थी पास, जबकि 1044 असफल रहे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!