Edited By Jinesh Kumar, Updated: 09 Nov, 2020 04:49 PM

ज्वालाजी पुलिस ने गुम्मर में बीते रोज देर रात एक व्यक्ति से 11.54 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नानकु निवासी मोहल्ला संतोखपुरा वार्ड-13 तहसील फिलोर जिला जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है। बहरहाल पुलिस ने इस संबंध में...
ज्वालामुखी (नितेश/कौशिक): ज्वालाजी पुलिस ने गुम्मर में बीते रोज देर रात एक व्यक्ति से 11.54 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नानकु निवासी मोहल्ला संतोखपुरा वार्ड-13 तहसील फिलोर जिला जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है। बहरहाल पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज शांडिल ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार ये मामला बीती देर रात पेश आया, जब थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में एएसआई बलदेव राज सिंह व उनकी टीम गुम्मर के पास गश्त पर थी। इस बीच पुलिस ने गश्त के दौरान मोटरसाइकिल नम्बर एचपी 36 बी. 8146 को रोका तो पुलिस ने यहां 11.54 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति कपड़े की फेरी लगाने का काम करता है। बहरहाल पुलिस ने उपरोक्त व्यक्ति नानकु की मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर व उसे गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।