Edited By Kuldeep, Updated: 19 Jan, 2026 04:43 PM

पतलीकूहल थाना पुलिस ने शरण गांव के समीप एक व्यक्ति को 2.286 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
नग्गर (आचार्य): पतलीकूहल थाना पुलिस ने शरण गांव के समीप एक व्यक्ति को 2.286 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिशन दास (52) निवासी शरण जिला कुल्लू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस टीम नग्गर में गश्त पर थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर शरण गांव से करीब 500 मीटर आगे मोड़ पर आरोपी के कब्जे से 2.286 किलो चरस बरामद की गई। एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व आगे की कार्रवाई जारी है।