Edited By Vijay, Updated: 11 Jan, 2026 02:33 PM

बिलासपुर पुलिस ने जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने बीते 24 घंटों में 3 अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार किया है।
बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर पुलिस ने जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने बीते 24 घंटों में 3 अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में जहां 3 स्थानीय युवकों से चिट्टा बरामद किया गया है, वहीं कुल्लू जिले के एक युवक को चरस के साथ दबोचा गया है।
पहली कार्रवाई थाना सदर पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गश्त के दौरान की। पुलिस टीम वाहनों की चैकिंग कर रही थी, तभी एक स्कूटी (HP 23D-4348) पर सवार 2 युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। शक के आधार पर जब पुलिस ने स्कूटी की तलाशी ली, तो डिक्की से 2.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान पंकज कुमार (निवासी पलथीं, औहर) और अजीत कुमार (निवासी फटोह, भगेड़) के रूप में हुई है। दोनों तहसील घुमारवीं के रहने वाले हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, दूसरे मामले में थाना झंडूता पुलिस ने फोरलेन पर बैहना जट्टा के पास गश्त के दौरान एक युवक को रोका। तलाशी लेने पर आरोपी पंकज कुमार (निवासी सनौर, पनोह) के कब्जे से 3.7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इन दोनों कार्रवाइयों में कुल 5.47 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है।
नशे के खिलाफ तीसरी बड़ी कार्रवाई थाना बरमाणा पुलिस ने की। पुलिस टीम जब गश्त करते हुए घागस पहुंची तो वहां सार्वजनिक शौचालय के पास एक युवक संदिग्ध हालत में बैठा मिला। पुलिस को देखते ही युवक घबरा गया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 89.54 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय संजीव कुमार निवासी कराणा, तहसील आनी (जिला कुल्लू) के रूप में हुई है। बरमाणा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये नशा कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई किसे की जानी थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान भविष्य में और सख्ती से जारी रहेगा।