Edited By Kuldeep, Updated: 08 Jan, 2025 07:14 PM
क्षेत्र के साथ लगते खेड़ाधार के पास पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति से 1 किलो 119 ग्राम चरस बरामद की है।
राजगढ़ (गोपाल): क्षेत्र के साथ लगते खेड़ाधार के पास पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति से 1 किलो 119 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर खेड़ाधार के पास उक्त व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान आराेपी से उक्त चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान डिंपल निवासी शिरगुली के रूप में हुई है। कार्यकारी उप पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।