Edited By Kuldeep, Updated: 20 Dec, 2024 06:57 PM
तीसा थाना के अंतर्गत एसआईयू चम्बा टीम ने 414 ग्राम चरस सहित एक चरस तस्कर पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एसआईयू चम्बा टीम द्वारा डैम साइट जीरो प्वाइंट खखड़ी नकरोड़ सड़क पर नाका लगाया हुआ था।
तीसा (सुभानदीन): तीसा थाना के अंतर्गत एसआईयू चम्बा टीम ने 414 ग्राम चरस सहित एक चरस तस्कर पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एसआईयू चम्बा टीम द्वारा डैम साइट जीरो प्वाइंट खखड़ी नकरोड़ सड़क पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान हरि सिंह पुत्र लाल चंद गांव कुड़थला डाकघर बैरागढ़ तहसील चुराह अपनी पीठ पर एक बैग लेकर पैदल नकरोड़ की तरफ जा रहा था। शक होने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया,जिस पर वह हड़बड़ा गया तथा तेज-तेज कदमों से आगे की तरफ चलने लगा।
टीम द्वारा थोड़ी दूरी पर ही उसे काबू कर लिया तथा बैग को चैक करने पर इसके अंदर चरस बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 414 ग्राम चरस पाई गई। वहीं आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना तीसा में मामला दर्ज कर लिया गया। शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अभिषेक यादव ने की है।