Edited By Kuldeep, Updated: 09 Dec, 2024 07:02 PM
पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध बीड़-बिलिंग घाटी में अब माऊंटेन बाइकिंग की तैयारी है। पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ साइकिलिंग के लिए भी यह स्थान पहचान बना रहा है।
पालमपुर (भृगु): पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध बीड़-बिलिंग घाटी में अब माऊंटेन बाइकिंग की तैयारी है। पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ साइकिलिंग के लिए भी यह स्थान पहचान बना रहा है। अब इस घाटी में माऊंटेन बाइकिंग करवाई जाएगी। शरद ऋतु के पश्चात यहां माऊंटेन बाइकिंग इवैंट आयोजन को लेकर पर्यटन विभाग द्वारा ताना-बाना बुना जा रहा है। बताया जा रहा है कि वन क्षेत्र में माऊंटेन बाइकिंग के लिए ट्रैक चिन्हित किया गया है।
लगभग 8 से 10 किलोमीटर इस ट्रैक को माऊंटेन बाइकिंग के लिए उपयुक्त बताया जा रहा है। साइकिलिंग करने पहुंचे साइकिलिस्ट ने भी इसे माऊंटेन बाइकिंग के लिए परफैक्ट बताया है। विशेषज्ञों ने इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बताया है जिसके पश्चात अब पर्यटन विभाग यहां माऊंटेन बाइकिंग इवैंट करवाने की तैयारी कर रहा है।
डीटीडीओ विनय धीमान ने बताया कि माऊंटेन बाइकिंग के लिए बीड़-बिलिंग घाटी में ट्रैक चिन्हित किया गया है। इस स्थान पर माऊंटेन बाइकिंग इवैंट ऑर्गेनाइज किया जाएगा। शरद ऋतु के पश्चात शैड्यूल बनाया जाएगा। इस क्षेत्र में प्रथम माऊंटेन बाइकिंग इवैंट होगा। साइकिलिंग तथा पैराग्लाइडिंग के लिए यह स्थान विश्व भर में पहचान बना चुका है। अब एडवैंचरस स्पोर्ट्स के दृष्टिगत माऊंटेन बाइकिंग इवैंट करवाया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here