Edited By Jyoti M, Updated: 27 Jan, 2025 01:20 PM
नेरचौक-मनाली फोरलेन से गुजरने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए सफर अब थोड़ा महंगा हो गया है। टकोली टोल प्लाजा पर सोमवार से टोल वसूली शुरू हो गई है, जिसमें वाहनों के आकार और श्रेणी के हिसाब से शुल्क तय किया गया है।
हिमाचल डेस्क। नेरचौक-मनाली फोरलेन से गुजरने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए सफर अब थोड़ा महंगा हो गया है। टकोली टोल प्लाजा पर सोमवार से टोल वसूली शुरू हो गई है, जिसमें वाहनों के आकार और श्रेणी के हिसाब से शुल्क तय किया गया है।
टकोली टोल प्लाजा में पूर्व के मुकाबले इस बार एलएमवी श्रेणी वाहनों से एकतरफा पांच व दोतरफा यात्रा में 10 रुपये कम वसूले जाएंगे। इस तरह अब 105 रुपये चुकाने होंगे। पहले छोटे वाहनों के लिए एकतरफा 110 रुपये की राशि निर्धारित की गई थी, जबकि बड़े वाहनों और प्रोजेक्टों के निर्माण में लगी मशीनों के लिए अलग-अलग शुल्क देना पड़ेगा।
टोल वसूली के इस नए प्रावधान के लागू होने से सरकार को राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद है। हालांकि, स्थानीय लोगों और नियमित यात्रियों के लिए यह नया शुल्क थोड़ा बोझ बढ़ा सकता है। टकोली टोल प्लाजा, नेरचौक-मनाली फोरलेन पर मुख्य टोल प्लाजा है, जिससे हिमाचल प्रदेश के इस प्रमुख पर्यटन मार्ग पर हर दिन हजारों वाहन गुजरते हैं।