Edited By Vijay, Updated: 12 Sep, 2024 07:51 PM
![notice to 12 medical store operators for irregularities](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_9image_19_51_275172803hamirpur-ll.jpg)
डाॅ. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर के नजदीक 12 मेडिकल स्टोर संचालकों को ड्रग्स रिकॉर्ड में अनियमितताओं की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग के ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमैंट द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं।
हमीरपुर (अजय): डाॅ. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर के नजदीक 12 मेडिकल स्टोर संचालकों को ड्रग्स रिकॉर्ड में अनियमितताओं की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग के ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमैंट द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। विभाग की इस सख्त कार्रवाई से जिले भर में चल रहे सभी मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है, सभी संचालक अपने-अपने रिकॉर्ड को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। इसके साथ विभाग ने उन सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को 5 दिन के भीतर रिकॉर्ड प्रस्तुत करने बारे कहा है।
इस प्रक्रिया में अगर किसी संचालक का रिकॉर्ड सही नहीं पाया गया या लेटलतीफी बरती गई तो उसके खिलाफ विभागीय नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। बता दें कि विभाग द्वारा इन संचालकों से बीते 3 महीने के ड्रग्स स्टॉक रिकॉर्ड का पूरा ब्यौरा मांगा गया है। काबिलेगौर है कि सोमवार को मेडिकल कालेज हमीरपुर के नजदीक युवकों द्वारा नशीले कैप्सूल के सेवन के बाद विभाग द्वारा यह सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, क्योंकि पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि कथित आरोपी ढाबा संचालक कुछ मेडिकल स्टोरों से ही कैप्सूल खरीद कर युवकों को मुहैया करवाता था जिसके उपरांत ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने हरकत में आकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कालेज के नजदीक 12 मेडिकल स्टोर संचालकों के स्टॉक रिकॉर्ड में अनियमितताएं पाई गई हैं, जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है। टैपेंटाडोल, हैबिट फोर्मिंग ड्रग्स समेत अन्य नारकोटिक्स ड्रग्स के रिकॉर्ड बारे विभाग ज्यादा सख्ती बरत रहा है। इस बारे में ड्रग्स इंस्पैक्टर हैडक्वार्टर डाॅ. दिनेश गौतम ने बताया कि 12 मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी हुए हैं। उन्हें 5 दिन के भीतर रिकॉर्ड प्रस्तुत करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड सही नहीं होने पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here