Edited By Vijay, Updated: 15 Oct, 2023 05:55 PM
![navratri begin at bajreshwari temple in kangra](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_10image_17_54_447390499kangratemple-ll.jpg)
बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में शरद नवरात्रों का शुभारंभ हुआ। नवरात्रों के शुभ अवसर पर एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम और मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं।
कांगड़ा (अविनाश): बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में शरद नवरात्रों का शुभारंभ हुआ। नवरात्रों के शुभ अवसर पर एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम और मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं। एसडीएम कांगड़ा ने अपनी माता के साथ विधिवत रूप से पूजा-अर्चना में भाग लेकर शतचंडी महायज्ञ की भी शुरूआत करवाई। इसमें मंदिर पुजारियों ने मंत्र उच्चारण करते हुए इस कार्य को संपन्न किया। वरिष्ठ मंदिर पुजारी उमेश शर्मा ने बताया कि नवमी के दिन पूर्णाहुति डाली जाएगी। नवरात्रों के चलते मंदिर परिसर फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सुसज्जित किया गया है। रविवार को नवरात्रों के प्रथम दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई थीं। एसडीएम कांगड़ा के निर्देशानुसार समस्त विभागों द्वारा अपने कार्यों को पूरा कर लिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here