हनुमान जयंती पर जाखू मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब, राज्यपाल शुक्ल ने लिया आशीर्वाद

Edited By Jyoti M, Updated: 12 Apr, 2025 12:11 PM

a huge crowd of devotees gathered at jakhu temple on hanuman jayanti

आज हनुमान जयंती के मौके पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित प्रसिद्ध जाखू मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। हर वर्ष की तरह इस साल भी हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में विशेष आयोजन किए गए हैं। भक्तों के लिए सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए गए...

हिमाचल डेस्क। आज हनुमान जयंती के मौके पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित प्रसिद्ध जाखू मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। हर वर्ष की तरह इस साल भी हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में विशेष आयोजन किए गए हैं। भक्तों के लिए सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे और सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। सभी भक्त बजरंगबली के दर्शन के लिए जाखू मंदिर पहुंचे हैं।

मंदिर में पहुंचे प्रमुख हस्तियों ने भी हनुमान जी की पूजा अर्चना की। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, बीजेपी विधायक विनोद कुमार और मेयर सुरेंद्र चौहान ने मंदिर में पूजा अर्चना कर बजरंगबली से आशीर्वाद लिया। इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि हनुमान जी एक ऐसे देव हैं जो हर युग में अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। उन्होंने हनुमान जी की विनम्रता की भी सराहना की और कहा कि हनुमान जी प्रभु राम के परम भक्त हैं। राज्यपाल ने आगे कहा, "सनातन धर्म की कोई भी ताकत मिटा नहीं सकती। सनातन हमेशा रहेगा और जो इसे मिटाने की कोशिश करेगा, वह खुद मिट जाएगा। 

हनुमान जयंती के इस खास दिन पर जाखू मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिर की सजावट में कोलकाता से मंगाए गए फूलों का इस्तेमाल किया गया है, जो मंदिर की सुंदरता को और बढ़ा रहे हैं। यहां विशेष पूजा अर्चना की जा रही है, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ शामिल है। मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि इस दिन के अवसर पर सुंदरकांड का पाठ और हवन यज्ञ आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सवा क्विंटल का रोट (प्रसाद) बजरंगबली को चढ़ाया जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी बोध प्रकाश शर्मा ने जानकारी दी कि इस दिन स्थानीय कीर्तन मंडलियां सुंदरकांड का पाठ करेंगी, जिससे वातावरण भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत रहेगा।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, हिमाचल पथ परिवहन निगम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जाखू मंदिर तक पहुंचने के लिए 13 टैक्सियां चलाई हैं। इससे भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं हो रही है और वे आसानी से पूजा में शामिल हो पा रहे हैं। इस दिन को लेकर शिमला में खास उत्साह का माहौल है और हर गली, मोहल्ले में हनुमान जी की जयकारे गूंज रहे हैं। लोग मंदिर पहुंचकर अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं और बजरंगबली से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Rajasthan Royals

    Royal Challengers Bangalore

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!