Una: दिल्ली से श्रद्धालुओं ने चढ़ाया मां चिंतपूर्णी के दरबार में चांदी का छत्र

Edited By Kuldeep, Updated: 14 Apr, 2025 07:00 PM

chintapurni delhi devotees silver umbrella

विश्व विख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां चिंतपूर्णी की पावन पिंडी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करते हैं।

चिंतपूर्णी (राकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां चिंतपूर्णी की पावन पिंडी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करते हैं। मनोकामना पूरी होने पर अपनी इच्छा अनुसार मां को श्रद्धा सहित चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली से आए एक श्रद्धालु आनंद विशिष्ट ने परिवार सहित मां के चरणों में सवा किलो चांदी का छत्र चढ़ाया, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 2 लाख के ज्यादा बताई जा रही है। बढ़िया कारीगरी से तैयार किया गया यह शुद्ध चांदी का छत्र माता की पावन पिंडी को शोभित कर रहा है। पुजारी वर्ग द्वारा आनंद विशिष्ट व उनके परिवार को माता की चुनरी आदि भेंट कर सम्मानित किया।

आनंद विशिष्ट ने बताया कि वह और उनका परिवार कई वर्षों से मां चिंतपूर्णी की सेवा करता आ रहा है और मां की उन पर असीम कृपा है। मां चिंतपूर्णी से जो मनोकामना मांगी है, वह उन्होंने पूरी भी की है और इसी के चलते हमारी मनोकामना पूरी होने पर आज माता को छोटी सी भेंट चांदी छत्र के रूप में चढ़ाया है। बताते चलें कि श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर न्यास को नकद धनराशि चढ़ावे के अलावा और भी बहुमूल्य बेशकीमती वस्तुओं को चढ़ाया जाता है। इससे पहले भी मंदिर को बोलेरो गाड़ी, ऑल्टो 800 गाड़ी, कूड़ा कचरा निरस्तीकरण के लिए टिप्पर, बहुमूल्य सोना, चांदी आदि चढ़ावे के रूप में मंदिर न्यास को प्राप्त हुए हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!