Breaking

Una: रामनवमी पर मां चिंतपूर्णी के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने किए पावन पिंडी के दर्शन

Edited By Vijay, Updated: 06 Apr, 2025 06:17 PM

chintpurni temple

धार्मिक शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में रविवार को रामनवमी के मौके पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। अत्यधिक भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं की डबल लाइन दोपहर तक माधो टिल्ला को पार करती हुई लुधियाना धर्मशाला, जगदंबा ढाबा तक पहुंच चुकी थी।

चिंतपूर्णी (राकेश/सुनील): धार्मिक शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में रविवार को रामनवमी के मौके पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। अत्यधिक भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं की डबल लाइन दोपहर तक माधो टिल्ला को पार करती हुई लुधियाना धर्मशाला, जगदंबा ढाबा तक पहुंच चुकी थी। रविवार को लगभग 20000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मां की पावन पिंडी के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह से ही श्रद्धालु मां के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। 

PunjabKesari

रविवार को अत्यधिक भीड़ होने की वजह से सुरक्षा कर्मचारियों, होमगार्ड के जवान, एक्स सर्विसमैन व पुलिस बल को लाइन व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए काफी कसरत करनी पड़ी। सुरक्षा की दृष्टि को मद्देनजर रखते हुए मंदिर प्रशासन ने पुराना बस स्टैंड में बैरिकेड व रस्सी लगाई गई। सुरक्षा कर्मचारी श्रद्धालुओं को लाइन व्यवस्था बनाए रखने के लिए बार-बार अपील करते हुए दिखे। मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु धूप से बचने के लिए टैंट आदि की व्यवस्था की गई है, जोकि समय और स्थिति के मुताबिक कम पड़ती दिखाई दे रही है। श्रद्धालुओं को पेयजल सुविधा को भी सुचारू रूप से चलाया गया। 

मंदिर प्रशासन द्वारा संचालित सुगम दर्शन प्रणाली के तहत काफी श्रद्धालुओं ने मां के सुगम व सरल दर्शन प्राप्त किया। ट्रैफिक पुलिस भी सुचारू रूप से व्यवस्था संचालित करती नजर आई, ताकि सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके। मुख्य पुजारी एवं पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र छिंदा ने बताया कि रामनवमी रविवार को होने की वजह से श्रद्धालु काफी संख्या में मां चिंतपूर्णी के दर्शन प्राप्त करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर कार्यवाहक मंदिर अधिकारी अरुण सांख्यान, वित्त एवं लेखा अधिकारी कुलदीप शर्मा और मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल मुनीश कुमार ने बताया कि रविवार होने की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ौतरी हुई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!