Edited By Jyoti M, Updated: 02 Jan, 2025 12:10 PM
बिलासपुर में पहली बार राष्ट्र स्तरीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता करवाने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पर्यटन विभाग से पैसा दिए जाने की मांग की गई है, जिसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से मुख्य सचिव ने हामी भर दी है। विभाग...
बिलासपुर, (बंशीधर): बिलासपुर में पहली बार राष्ट्र स्तरीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता करवाने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पर्यटन विभाग से पैसा दिए जाने की मांग की गई है, जिसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से मुख्य सचिव ने हामी भर दी है। विभाग की तरफ से पैसे का प्रावधान होने के बाद प्रशासन इसके आयोजन की आगामी प्रक्रिया शुरू करेगा। जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर मार्च महीने में करवाई जाएगी। बिलासपुर की बंदला धार स्थित पैराग्लाइडिंग साइट को एक्रोबेटिक के लिए सबसे उत्तम माना जाता है।
इस प्रतियोगिता में पैराग्लाइडिंग के राष्ट्रीय स्तर के पैराग्लाइडर हिस्सा लेंगे। बता दें कि बिलासपुर प्रदेश में ऐसा पहला जिला है, जहां पर जल, थल व नभ तीनों खेलों को करवाए जाने की क्षमता है। इस प्रतियोगिता से जिले में पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है । इस प्रतियोगिता के आयोजन से बिलासपुर में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा तथा इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। इतना ही नहीं प्रतियोगिता के आयोजन से बिलासपुर को एक नई पहचान मिलेगी। पैराग्लाइडर लुहणू में और झील में भी उत्तर सकते हैं। बिलासपुर को मौजूदा समय वाटर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जा रहा है जिसके तहत गोबिंद सागर झील में क्रूज, शिकारे और पैरासेलिंग की गतिविधियां शुरू की जा चुकी हैं।
इन्हीं गतिविधियों के कारण बिलासुपर की गोबिंद सागर को प्रदेश के सरकारी कलैंडर में जगह मिली है तथा सरकार द्वारा नए साल के ग्रीटिंग कार्ड में भी गोबिंद सागर का चित्र अंकित किया गया है। इससे बिलासपुर में वाटर स्पोर्ट्स को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद जाहिर की जा रही है।
आबिद हुसैन सादिक, उपायुक्त बिलासपुर ने कहा कि बिलासपुर में पैराग्लाइडिंग की राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाए जाने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए पर्यटन विभाग से फंड मांगा गया है। उस ओर से अप्रूवल मिलने के बाद आगामी कार्ययोजना को, अंतिम रूप दिया जाएगा।