Edited By Jyoti M, Updated: 23 Nov, 2024 11:27 AM
केन्द्र सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना में हिमाचल प्रदेश को भी शामिल कर दिया गया है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश को 16 ड्रोन हासिल हुए हैं। प्रदेश सरकार के कृषि विभाग की ओर से इसे यहां पर लागू करने के लिए एक विस्तृत प्रोजेक्ट भेजा गया है जिसे केन्द्र...
हिमाचल डेस्क। केन्द्र सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना में हिमाचल प्रदेश को भी शामिल कर दिया गया है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश को 16 ड्रोन हासिल हुए हैं। प्रदेश सरकार के कृषि विभाग की ओर से इसे यहां पर लागू करने के लिए एक विस्तृत प्रोजेक्ट भेजा गया है जिसे केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
खेती के लिए काम में आएंगे यह ड्रोन
यह ड्रोन खेती के लिए काम में आएंगे। इनके माध्यम से खेती करने वाली महिलाएं अपनी फसलों पर छिडक़ाव कर सकेंगी। इससे उनको काफी ज्यादा फायदा मिलेगा। इस तरह से छिडक़ाव और ज्यादा प्रभावी होगा जिसमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं रहेगी। आने वाले समय में यहां के किसानों के लिए ड्रोन की सुविधा खेती में कारगर साबित होने वाली है।
इन ड्रोन से महिलाओं को ट्रेंड किया जाएगा और यह मास्टर ट्रेनर होंगी। जो आगे और महिलाओं को ट्रेंड करेंगी जिससे एक चेन यहां पर बनाई जाएगी। इस चेन के बनने से फिर 80 फीसदी सबसिडी पर महिलाओं को ड्रोन दिए जाएंगे।
फिलहाल हिमाचल प्रदेश में शुरूआती स्तर पर ड्रोन से कृषि को लेकर कितना फायदा होता है यह देखना होगा जिसके बाद योजना का विस्तार किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here