Edited By Kuldeep, Updated: 17 Dec, 2024 06:48 PM
नगर परिषद के वार्ड नं.-4 में रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार प्रातः अचानक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रीतम कपूर के घर की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग जाने से घर के अंदर रखा सारा सामान जल कर रख हो गया, वहीं ऊपरी मंजिल की छत व दीवारें बुरी तरह से...
नगरोटा बगवां (बिशन): नगर परिषद के वार्ड नं.-4 में रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार प्रातः अचानक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रीतम कपूर के घर की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग जाने से घर के अंदर रखा सारा सामान जल कर रख हो गया, वहीं ऊपरी मंजिल की छत व दीवारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार आज घर के सदस्य जब ग्राऊंड फ्लोर में थे तब ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई जिसकी जानकारी उन्हें आस-पड़ोस वालों से मिली। तुरंत इसकी सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी गई।
सूचना मिलते ही अग्निशमन प्रभारी अनुपम अपनी टीम के साथ गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत आग पर काबू पाया, यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग घर की निचली मंजिल तक पहुंच सकती थी। फिर भी तब तक घर के अंदर रखे टीवी, फ्रिज, एसी डबल बैड, सोफा, अलमारी इत्यादि सारा सामान पूरी तरह से जल कर राख हो गया। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मेहनत से कमरे के अंदर पड़े लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर बचा लिए। अग्निशमन प्रभारी अनुपम ने बताया की इस अग्निकांड में प्रभावित परिवार का करीब 20 लाख रूपए का नुक्सान हुआ है।