Edited By Kuldeep, Updated: 31 Aug, 2020 06:49 PM

जिला कुल्लू मुख्यालय स्थित अखाड़ा बाजार में पाॄकग के पास ब्यास नदी में मिला शव पतलीकूहल क्षेत्र के युवक का निकला।
नग्गर (आचार्य): जिला कुल्लू मुख्यालय स्थित अखाड़ा बाजार में पाॄकग के पास ब्यास नदी में मिला शव पतलीकूहल क्षेत्र के युवक का निकला। शव की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार 31 जुलाई को फोजल नाला पार करते समय युवक फिसल कर नाले में गिर गया था। इस युवक की पहचान रोहित बासु (26) के रूप में हुई है। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है।