Edited By Kuldeep, Updated: 08 Dec, 2025 09:01 PM

उपमंडल गगरेट के टटेहड़ा गांव में सोमवार को फिर से तीन पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने से तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
गगरेट (बृज): उपमंडल गगरेट के टटेहड़ा गांव में सोमवार को फिर से तीन पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने से तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। गुब्बारों पर पाकिस्तानी झंडा अंकित होने के साथ आई लव पाकिस्तान अंकित है। घटना की जानकारी गगरेट पुलिस को मिलने पर पुलिस ने तीनों गुब्बारे कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को गांव के ही किसी व्यक्ति ने पाकिस्तान का झंडा व आई लव पाकिस्तान अंकित गुब्बारा पड़ा देखा। इसकी कुछ ही दूरी पर ऐसे ही दो और गुब्बारे पाए गए। जिस पर इसकी सूचना ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई। उपप्रधान अनिल ठाकुर ने गगरेट पुलिस को सूचित किया।
मौके पर गई पुलिस टीम ने पाया कि गुब्बारों में न तो कोई मानीटर लगा है और न ही किसी प्रकार का अन्य उपकरण है। हालांकि जिस प्रकार गुब्बारों पर पाकिस्तान का झंडा व आई लव पाकिस्तान अंकित है उससे साफ हो रहा है कि गुब्बारे या तो हवा में उड़ कर यहां पहुंचे हैं या फिर किसी शरारती तत्व की यह हरकत है। इससे पहले भी आप्रेशन सिंदूर के बाद टटेहड़ा गांव में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला था। उस पर पाकिस्तानी एयरलाइन का लोगो अंकित था। डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने गुब्बारे कब्जे में लेकर रपट दर्ज की है। गुब्बारे कहां से आए इसकी पड़ताल की जा रही है।