संजय अवस्थी का मिशन अर्की: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार

Edited By Jyoti M, Updated: 18 Dec, 2025 04:45 PM

sanjay awasthi s mission in arki giving a boost to the rural economy

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर अधोसंरचना सृजन और किसानों एवं बागवानों की आर्थिकी को मज़बूत बनाने के लिए बहुआयामी योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुनिहार स्थित...

सोलन। अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर अधोसंरचना सृजन और किसानों एवं बागवानों की आर्थिकी को मज़बूत बनाने के लिए बहुआयामी योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। संजय अवस्थी अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुनिहार स्थित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में लगभग 33 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित गुलमोहर विश्राम गृह का लोकार्पण करने के उपरांत  उपस्थित पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे।

संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उनकी प्राथमिकता है। अर्की विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पेयजल, विद्युत, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई के लिए नागरिक अस्पताल अर्की में 07 विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति करवाई गई है। इनकी सुविधा लोगों की मिलनी आरम्भ हो गई है। उन्होंने कहा कि कुनिहार में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए अस्पताल अधोसंरचना को और मज़बूत बनाया जाएगा।

विधायक ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए क्षेत्र में तीन राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आर्थिकी में महिलाओं का योगदान सर्वविदित है। प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर पर कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहों को और सशक्त बना रही है। अर्की विधानसभा क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी को बढ़ाने व उनके उत्पादों को उचित विपणन मंच प्रदान करने के लिए दाड़लाघाट में उपयुक्त स्थान चिन्हित कर लिया गया है। यहां आवश्यक अधोसंरचना उपलब्ध है।

संजय अवस्थी ने खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार के कार्यालय के प्रारम्भिक निर्माण कार्य के लिए प्रथम चरण में 10 लाख रुपए तथा परिसर में शॉप और कैंटीन निर्माण के लिए 05 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। विधायक ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनीं और इनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई। पंचायत समिति कुनिहार की अध्यक्ष सोमा कौंडल ने इस अवसर पर मुख्यातिथि सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर कुनिहार खण्ड के स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनियां भी लगाई गई। कांग्रेस पार्टी अर्की के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, पंचायत समिति कुनिहार के उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत प्रधान उप-प्रधान परिषद के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत कुनिहार के प्रधान राकेश ठाकुर, उपमंडलाधिकारी अर्की निशांत तोमर, ज़िला कल्याण अधिकारी सोलन गावा सिंह नेगी, उपमण्डलीय वन अधिकारी कुनिहार राज कुमार, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार तनमय सिंह कंवर, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!