Edited By Kuldeep, Updated: 19 Nov, 2024 05:40 PM
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां में कैरियर परामर्श एवं रोड सेफ्टी सेल के सौजन्य से ड्रग जागरूकता व रोड सेफ्टी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
नगरोटा बगवां (बिशन): राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां में कैरियर परामर्श एवं रोड सेफ्टी सेल के सौजन्य से ड्रग जागरूकता व रोड सेफ्टी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी, एसएचओ चमन लाल और प्रो. संजय शर्मा ने किया। एसएचओ चमन लाल ने युवाओं में बढ़ते ड्रग्स के उपयोग, इसके दुष्परिणामों और समाधान के उपायों पर चर्चा की तथा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में बच्चों को पुलिस भर्ती की प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान महाविद्यालय के कॉमर्स के विद्यार्थियों रुचि, आश्रिका सूद और सारांश ने नशे के खतरों पर विचार साझा किए। प्राचार्य डा. सुरेन्द्र सोनी ने ड्रग्स की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए समाज, परिवार, और शिक्षा संस्थानों की संयुक्त जिम्मेदारी को रेखांकित किया। इस अवसर पर पुलिस आरक्षी ममता, संजय, प्रो. संजय शर्मा, डा. राजीव कुमार, डा. माधवी पराशर, डा. रचना ठाकुर, डा ओंकार चंद, टीपीओ पंकज ठाकुर, डा. मंजीत सिंह व डा. सोनिका मौजूद रहे।