Edited By Vijay, Updated: 12 Dec, 2023 06:40 PM
कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती फतेहपुर के नोरबुलिंगा में किराए के कमरे में स्कूली छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका लाहौल-स्पीति की रहने वाली थी और धर्मशाला में एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी।
धर्मशाला (ब्यूरो): कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती फतेहपुर के नोरबुलिंगा में किराए के कमरे में स्कूली छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका लाहौल-स्पीति की रहने वाली थी और धर्मशाला में एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। छात्रा पिछले 2 दिनों से ट्यूशन नहीं गई थी, जिस पर पड़ोसियों ने पुलिस को सोमवार देर रात सूचना दी। इसके बाद पुलिस छात्रा के कमरे में पहुंची जहां वह मृत पाई गई। पुलिस ने इसकी सूचना फोरैंसिक टीम को दी जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। प्रारंभिक जांच में छात्रा की गला घोंट कर हत्या करने का मामला लग रहा है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया है। मृतका के परिजन भी धर्मशाला पहुंच गए हैं। मृतका की आयु करीब 18 साल बताई जा रही है।
पुलिस ने जांच के लिए छात्रा का मोबाइल कब्जे में लिया
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को बीती देर रात मिली, जिसके तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की। मौके पर फोरैंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। इस मामले में 2 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए दोनों संदिग्धों की मूवमैंट उस क्षेत्र में थी, जिनको स्थानीय लोगों ने भी देखा था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि मृतका के कमरे में और लोग भी थे, जिसके चलते सभी बिंदुओं पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। छात्रा का मोबाइल कब्जे में लेकर चैट व कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या के असली कारणों का पता चल पाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here