अपने मतलब के लिए मोदी सरकार ने वापस लिए कृषि कानून: विप्लव

Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 01 Dec, 2021 11:53 AM

modi government withdrew agricultural laws for its own sake viplav

देहरा में कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेकर किसानों पर कोई रहम नहीं किया है

देहरा (राजीव): देहरा में कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेकर किसानों पर कोई रहम नहीं किया है, बल्कि अपने मतलब के लिए मोदी सरकार ने कानून वापिस लिए हैं। विप्लव ने कहा कि मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश व पंजाब सहित अन्य राज्यों में होने बाले विधानसभा चुनावों में अपने आप को हारता देख कृषि कानून वापिस लिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के विद्रोह के चलते सरकार को काले कृषि कानूनों को वापिस लेना पड़ा, लेकिन किसानों का सबसे बड़ा मुद्दा एम.एस.पी. अभी तक भी उसे हल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में बेरोजगारी व महंगाई चरम सीमा पर है।
उन्होंने कहा कि देश के पढ़े लिखे युवाओं के भविष्य साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। विप्लव ने कहा कि कांग्रेस ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा और चारों सीटों पर विजय हासिल की। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस एकजुटता के साथ उतरेगी और प्रदेश में सत्तासीन होगी। विप्लव ने कहा कि देहरा से जायका के दफ्तर को रातों रात शिफ्ट कर दिया जाता है जो कि भाजपा सरकार के देहरा के प्रति गलत रवैये को दर्शाता है। इससे पहले विप्लव ठाकुर ने देहरा में कांग्रेस के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। विप्लव ने कहा कि कांग्रेस बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएगी व 31 मार्च तक देहरा में कांग्रेस 15000 नए सदस्य जोड़ेगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद, पूर्व विधायक योगराज, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहरा के अध्यक्ष हरिओम शर्मा, सुरेंद्र वालिया, जे.पी. वालिया, नवीन वैद, मुकेश वालिया, सुनील कश्यप, किरण गुलेरी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!