Edited By Vijay, Updated: 20 Sep, 2024 02:00 PM
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीडीएमए हमीरपुर इस वर्ष भी एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक डिजास्टर रिस्क रिडक्शन...
हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीडीएमए हमीरपुर इस वर्ष भी एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक डिजास्टर रिस्क रिडक्शन यानि आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर जागरुकता कार्यक्रम समर्थ के तहत कई गतिविधियां आयोजित करेगी। उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि इस दौरान जिला के विभिन्न उपमंडलों और काॅलेजों में माॅक ड्रिल्स भी करवाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि एक अक्तूबर को तहसील कार्यालय परिसर बिझड़ी, 3 अक्तूबर को बीबीएन काॅलेज चकमोह, 4 अक्तूबर को सिद्धार्थ राजकीय डिग्री काॅलेज नादौन, 5 अक्तूबर को मिनी सचिवालय नादौन, 7 अक्तूबर को मिनी सचिवालय सुजानपुर, 8 अक्तूबर को डिग्री काॅलेज सुजानपुर, 9 अक्तूबर को मिनी सचिवालय भोरंज, 10 अक्तूबर को आईटीआई भोरंज और होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर तथा 14 अक्तूबर को एसडीएम कार्यालय परिसर हमीरपुर में माॅक ड्रिल की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि इन माॅक ड्रिल्स के दौरान होमगाडर्स की दसवीं वाहिनी हमीरपुर और अग्निशमन विभाग के दल बचाव कार्यो का अभ्यास करेंगे। यह दल विद्यार्थियों और आम लोगों को आपात परिस्थितियों में बचाव एवं राहत कार्यो के प्रति जागरुक करेंगे। उपायुक्त ने सभी एसडीएम, होमगाडर्स की दसवीं वाहिनी के कमांडेंट और सभी संबंधित कालेजों के प्रधानाचार्यो को माॅक ड्रिल्स में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here