Edited By Vijay, Updated: 22 May, 2025 10:30 PM

एनएचपीसी पार्वती परियोजना-III सैंज के अधिकारियों की भारी लापरवाही पर कुल्लू सदर के विधायक एवं साडा चेयरमैन सुंदर सिंह ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है।
कुल्लू (दिलीप): एनएचपीसी पार्वती परियोजना-III सैंज के अधिकारियों की भारी लापरवाही पर कुल्लू सदर के विधायक एवं साडा चेयरमैन सुंदर सिंह ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने एसपी कुल्लू को पत्र भेजकर एनएचपीसी अधिकारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, 2023 (बीएनएस) की आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
विधायक ठाकुर ने पत्र में स्पष्ट किया है कि 22 मई को बिना किसी सार्वजनिक चेतावनी के डैम का पानी अचानक छोड़ दिया गया, जिससे 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को उन्होंने गैर-इरादतन हत्या और आपराधिक लापरवाही करार दिया है।
उन्होंने कहा कि यह कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही है, जिससे न केवल मानव जीवन को खतरे में डाला गया बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा और संपत्तियों को भी भारी नुक्सान पहुंचा। बाढ़ जैसी स्थिति से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। विधायक ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए चेताया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here