Edited By Kuldeep, Updated: 15 Apr, 2025 09:21 PM

1 अप्रैल से लापता महिला व उसकी बच्ची को जोगिंद्रनगर पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जोगिंद्रनगर (विनोद): 1 अप्रैल से लापता महिला व उसकी बच्ची को जोगिंद्रनगर पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला 1 अप्रैल को अपनी नाबालिग बेटी को साथ लेकर घर से बिना बताए चली गई थी। इस संबंध में महिला के पति ने 12 अप्रैल को थाना जोगिंद्रनगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि महिला नई दिल्ली के जंगपुरा स्थित शक्ति शालिनी घरेलू परामर्श एवं विधिक परामर्श केंद्र में रह रही थी। थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर के निर्देशन में पुलिस चौकी बसी से मुख्य आरक्षी कमलेश कुमार एवं महिला आरक्षी आशा की एक टीम गठित की गई जिसने 15 अप्रैल को दिल्ली पहुंचकर महिला को उसकी बेटी सहित बरामद किया।