Edited By Vijay, Updated: 30 Jul, 2023 04:37 PM

हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के बीच सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। ऐसे में जुबानी जंग जोर पकड़े हुए है। इसी कड़ी में लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है।
शिमला (राक्टा): हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के बीच सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। ऐसे में जुबानी जंग जोर पकड़े हुए है। इसी कड़ी में लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है। विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जयराम जी पलटू राम कौन है, यह हिमाचल की जनता बहुत अच्छे तरीके से जानती है। जो खिताब हिमाचल की जनता ने बड़े प्यार से आपको दिया है, उसे औरों के सिर डालने की व्यर्थ कोशिश न करें, लोगों की भावनाएं आहत होंगी।

कभी फुरसत में आपके साथ बैठकर चर्चा करेंगे
विक्रमादित्य सिंह ने आगे लिखा है कि आपके शासनकाल में लिए गए हर फैसले पर पलट जाने का आपका रिकॉर्ड रहा है, जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अंकित है। निर्णय पलटने की सूची बहुत लंबी है, कभी फुरसत में आपके साथ बैठकर इस पर चर्चा करेंगे। गौर हो कि बीते दिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में एक सवाल के जवाब में कहा था कि विक्रमादित्य सिंह पलटू राम हैं। वह आज कुछ बयान देते हैं तथा बाद में पलट जाते हैं। पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड का भी समर्थन किया था लेकिन बाद में पलट गए। इसी के पलटवार में अब मंत्री की सोशल मीडिया पर ये पोस्ट आई है।
प्रदेश को पटरी पर लाना प्राथमिकता
विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि अभी हिमाचल को वापस पटरी पर लाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और आपकी भी होनी चाहिए। अंत में विक्रमादित्य सिंह ने लिखा है कि हम जो कहते हैं, वो पत्थर की लकीर है। प्राण जाए पर वचन न जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here