Edited By Vijay, Updated: 29 Jul, 2023 05:14 PM

हिमाचल में जो भारी बरसात से त्रासदी हुई है, उससे उभरने में सरकार पूरी मजबूती से काम कर रही है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पर्यटकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हिमाचल यात्रा के लिए सुरक्षित है और वे यहां आकर प्रदेश की प्राकृतिक खूबसूरती...
शिमला (राक्टा): हिमाचल में जो भारी बरसात से त्रासदी हुई है, उससे उभरने में सरकार पूरी मजबूती से काम कर रही है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पर्यटकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हिमाचल यात्रा के लिए सुरक्षित है और वे यहां आकर प्रदेश की प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं। विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि प्रदेश के कुल्लू-मनाली, मंडी व शिमला में सहित अन्य स्थानों में भारी त्रासदी हुई है और सरकार उससे बाहर निकलने का पुरजोर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री और पूरी कैनिबेट की टीम रिस्टोरेशन का कार्य पूरी मजबूती से प्रदेश में कोने-कोने में कर रही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस आपदा से प्रदेश में पर्यटन कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि हालांकि अब प्रदेश की स्थिति दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रही है और प्रदेश अब ट्रैवल के लिए सेफ है। उन्होंने कहा कि सैलानियों का सफर सेफ हो और उन्हें यहां हर सुविधा मिले, उसके लिए सरकार प्रयास कर रही है।
पर्यटक नहीं कर रहे रुख, पर्यटन इंड्रस्टी को नुक्सान
बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश के कहर को देख पर्यटक हिमाचल का रुख नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि पर्यटकों द्वारा अपनी सारी एडवांस बुकिंग भी कैंसल कर दी गई है। इससे पर्यटन इंड्रस्टी का खासा नुक्सान हुआ है। आने वाले दिनों में भी यदि बारिश का कहर जारी रहता है तो स्थिति ज्यादा बिगड़ सकती है, जिसकी मार पर्यटन के साथ ही अन्य इंड्रस्टी पर भी पड़ेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here