Edited By Vijay, Updated: 02 Jul, 2023 08:32 PM

हिमाचल में कांग्रेस के अंदर ही यूसीसी (सामान नागरिक संहिता कानून) को लेकर मंत्रियों में अलग-अलग मत है। कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह के कानून की देश को आवश्यकता नहीं है। इस पर अभी कांग्रेस पार्टी ने अपना मत प्रकट नहीं किया है।
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कांग्रेस के अंदर ही यूसीसी (सामान नागरिक संहिता कानून) को लेकर मंत्रियों में अलग-अलग मत है। कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह के कानून की देश को आवश्यकता नहीं है। इस पर अभी कांग्रेस पार्टी ने अपना मत प्रकट नहीं किया है।
शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा कि जब तक पार्टी अपना पक्ष प्रकट नहीं करती तब तक इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं रहेगा। युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा समान नागरिक संहिता का खुला समर्थन करने को लेकर पूछे सवाल के जवाब में चंद्र कुमार का कहना था कि विक्रमादित्य सिंह युवा हैं और ये उनका व्यक्तिगत मत हो सकता है लेकिन पार्टी का ये मत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कानून लाने की क्या जरूरत पड़ गई।
बता दें कि हाल ही में प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर खुलकर मत प्रकट कर चुके हैं कि ये कानून सही है। उन्होंने इस तरह के कानून को कई पहलुओं के तहत उचित ठहराया था लेकिन दूसरे ही दिन समान नागरिक संहिता को भाजपा का एजैंडा करार दिया था, ऐसे में अब राज्य में इस कानून को लेकर एक बहस शुरू हो गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here