Edited By Vijay, Updated: 01 Nov, 2023 06:09 PM
![medical college chamba](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_11image_18_09_061900105medicalcollegechamba.j-ll.jpg)
मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा में एक गर्भवती महिला को एचआईवी पॉजिटिव बताने के मामले की 5 दिन में जांच पूरी होगी। इसके बाद जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। सरकार के आदेशानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
चम्बा (काकू चौहान): मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा में एक गर्भवती महिला को एचआईवी पॉजिटिव बताने के मामले की 5 दिन में जांच पूरी होगी। इसके बाद जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। सरकार के आदेशानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मेडिकल काॅलेज के एमएस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान महिला की सभी रिपोर्ट्स को चैक किया जाएगा। इसके बाद आईसीटीसी व क्रस्ना लैब का रिकार्ड खंगाला जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
गौर रहे कि मेडिकल काॅलेज चम्बा में एक गर्भवती महिला को बिना जांच एचआईवी पॉजिटिव बता दिया था। इसके बाद उसे टांडा रैफर कर दिया। टांडा में जांच के उपरांत महिला की रिपोर्ट नैगेटिव आई। वहीं महिला की डिलीवरी भी नॉर्मल हुई है। इससे मेडिकल काॅलेज प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मामला उजागर होने के बाद सरकार ने मेडिकल काॅलेज प्रबंधन को तुरंत जांच के आदेश जारी कर दिए। अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि गलती कहां से हुई है। मामले में जिस किसी की लापरवाही सामने आती है उस पर कार्रवाई की गाज गिरना तय है।
मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा के को-आर्डीनेटर एवं एचओडी, मैडीसन डाॅ. पंकज गुप्ता ने बताया कि जांच के लिए 5 दिन का समय निर्धारित किया गया है। आगामी सोमवार तक जांच पूरी हो जाएगी। इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here