Edited By Vijay, Updated: 05 Nov, 2022 05:38 PM
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र-2022 का नाम दिया है। प्रतिज्ञा पत्र के माध्यम से पार्टी ने प्रदेश की जनता से कई वायदे करते हुए हर वर्ग को लुभाने का...
शिमला (राक्टा): हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र-2022 का नाम दिया है। प्रतिज्ञा पत्र के माध्यम से पार्टी ने प्रदेश की जनता से कई वायदे करते हुए हर वर्ग को लुभाने का प्रयास किया है। मुख्य रूप से कर्मचारी, युवा, महिला, व्यापारी, जनजातीय, दलित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, किसान, बागवान, पशुपालक, पर्यटन, परिवहन, सड़क, रेल विस्तार, शिक्षा, बिजली, ग्रामीण एवं शहरी विकास, खनन, जल संसाधन, संस्कृति एवं परंपराओं, देव स्थान और तीर्थयात्रा, साहित्य, भाषा और बोली, युवा व खेल कूद, रोजगार, वरिष्ठ नागरिकों, पैंशनभोगी, सेवानिवृत्त व अर्द्धसैनिक बल, पुलिस एवं कानून व्यवस्था, नशा उन्मूलन, समाज कल्याण और महंगाई से निपटने को लेकर कई वायदे किए गए हैं।
राजनीतिक आधार पर किए तबादले होंगे रद्द, भू-स्वामियों को 4 गुना मुआवजा
कांग्रेस ने घोषणा की है कि भाजपा सरकार द्वारा पिछले 6 माह में लिए गए निर्णयों की समीक्षा कर उन पर पुनर्विचार किया जाएगा। सत्ता में आते ही राजनीतिक आधार पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के लिए किए गए सभी तबादले रद्द किए जाएंगे। ग्रामीण सड़कों के लिए भू-अधिग्रहण कानून लागू कर भू-स्वामियों को 4 गुना मुआवजा दिया जाएगा। प्रशासनिक प्राधिकरण फिर बहाल किए जाने का भी वायदा किया गया है। कांग्रेस मैनिफैस्टो कमेटी के अध्यक्ष धनीराम शांडिल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं हिमाचल के लिए पार्टी के मुख्य पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, प्रचार समिति के चेयरमैन ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस सचिव तेजेंद्र सिंह बिट्टू, एआईसीसी प्रवक्ता अलका लांबा व विजय सिंगला सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में घोषणा पत्र जारी किया।
300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को हर माह मिलेंगे 1500 रुपए
कांग्रेस ने अपनी पहले जारी 10 गारंटियों के साथ-साथ अन्य कई बड़ी घोषणाएं भी की हैं। कांग्रेस ने सरकार बनने पर ओल्ड पैंशन लागू करने का वायदा एनपीएस कर्मचारियों से किया है। प्रतिज्ञा पत्र में युवाओं और रोजगार पर भी फोकस किया है। पहली कैबिनेट में 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने के साथ ही 5 साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का वायदा किया गया है। इसी उद्योग, कारोबार स्थापित करने के लिए युवाओं को हर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए यानी पूरे प्रदेश में 680 करोड़ रुपए से युवा स्टार्टअप फंड की स्थापना की जाएगी। इसी तरह निजी उद्योगों में 80 प्रतिशत हिमाचल के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की नीति को प्रभावी रूप से लागू करने का वायदा किया गया है। मनरेगा के तहत कार्य दिवस बढ़ाकर 150 दिन किए जाएंगे। इसके साथ ही पैंशनरों को पंजाब पैटर्न के आधार पर पैंशन और भत्ते दिए जाएंगे। महंगाई से राहत देने के लिए महिलाओं को 1500 रुपए हर माह व 300 यूनिट बिजली फ्री सभी परिवारों को दी जाएगी।
सभी वायदों को किया जाएगा पूरा : राजीव शुक्ला
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि मैनिफैस्टो में किए सभी वायदों को कांग्रेस पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने, पैट्रोल 40 रुपए और डीजल 30 रुपए देने सहित कई बड़े वायदे किए थे लेकिन बाद में ये वायदे जुमले निकले। 8 सालों में 16 करोड़ रोजगार नहीं मिला, वहीं महंगाई ने कमरतोड़ दी है। उन्होंने कहा कि अब चुनाव खत्म होते ही केंद्र की मोदी सरकार फिर से तेल और गैस के दाम बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में ही ओपीएस, 1 लाख नौकरी देने का फैसला लिया जाएगा। सभी वर्ग से किए वायदों को कांग्रेस पूरा करेगी। राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस 50 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
प्रदेश के चौतरफा विकास के लिए तैयार किया प्रतिज्ञा पत्र
कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि 10 गारंटियों के अलावा कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के चौतरफा विकास के लिए यह प्रतिज्ञा पत्र तैयार किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी वर्गों से प्राप्त बहुमूल्य राय के मिश्रित सुझावों के आधार पर एवं जनसमूहों की आकांक्षाओं के दृष्टिगत यह प्रतिज्ञा पत्र तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि महंगाई को कम करने से जुड़े सारे फैसले केंद्र सरकार को करने हैं और इसमें राज्य सरकार की भूमिका बहुत सीमित है, ऐसे में ध्यान रखा गया है कि महंगाई से त्रस्त जनता की जेब में या तो कुछ पैसे डाले जा सकें या उनकी जेब में कुछ पैसों की बचत हो सके। उन्होंने कहा कि पार्टी ने विशेष तौर पर ध्यान रखा है कि इस प्रतिज्ञा पत्र में हिमाचल, हिमाचलियत और हम यानी (हम सभी) लोगों के हित को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनावी घोषणा पत्र नहीं है बल्कि यह हिमाचल के इतिहास, यहां की कला और संस्कृति के अनुसार तैयार दस्तावेज है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here