Edited By Kuldeep, Updated: 16 May, 2025 06:09 PM

आतंकियों ने तब धर्म पूछकर हमारे लोगों को निशाना बनाया तो अब हमने पाकिस्तान को उनके कर्म देख कर सैन्य कार्रवाई से माकूल जवाब दिया है।
मंडी (रजनीश): आतंकियों ने तब धर्म पूछकर हमारे लोगों को निशाना बनाया तो अब हमने पाकिस्तान को उनके कर्म देख कर सैन्य कार्रवाई से माकूल जवाब दिया है। यह बात शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी शहर में भारतीय सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा के बाद सेरी मंच पर संबोधित करते हुए कही। जयराम ने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर भारतीय सेना की पाकिस्तान पर वो जवाबी कार्रवाई है जिसका पहलगाम नरसंहार के बाद हर भारतीय बेसब्री से इंतजार कर रहा था। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के अदम्य साहस, ऑप्रेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता और वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को समर्पित इस तिरंगा यात्रा में अद्भुत जोश देखने को मिला है। यह सिर्फ यात्रा नहीं, राष्ट्र के प्रति सम्मान, गर्व और अटूट एकता की गूंज थी।
जयराम ने कहा कि हर भारतीय की यह जनभावना है कि जिस भी देश ने पाकिस्तान का अब साथ दिया तो भारत को उसके साथ सारे संबंध तोड़ देने चाहिए। खासकर इस ऑप्रेशन के दौरान पाकिस्तान का साथ देने वाले देश तुर्की का पूरी तरह बायकॉट करना जरूरी हो गया है। इस मौके पर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त लैफ्टिनैंट जनरल राकेश कपूर, कारगिल वार हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, राकेश जंबाल, विनोद कुमार, इंद्र सिंह गांधी, पूर्ण चंद, दीपराज, दलीप ठाकुर, जिलाध्यक्ष मंडी निहाल चंद, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा और भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर भी उपस्थित रहे।