Edited By Kuldeep, Updated: 16 Mar, 2025 10:09 PM

नगर निगम मंडी के थनेहड़ा वार्ड में विश्वकर्मा चौक के पास 2 दिनों से जारी बारिश के कारण पहाड़ी से मिट्टी, पत्थर गिरना शुरू हो गए हैं लेकिन फिर भी राहगीर जान जोखिम में डालकर सड़क में पत्थरों के बीच गुजर रहे हैं।
मंडी (नीलम): नगर निगम मंडी के थनेहड़ा वार्ड में विश्वकर्मा चौक के पास 2 दिनों से जारी बारिश के कारण पहाड़ी से मिट्टी, पत्थर गिरना शुरू हो गए हैं लेकिन फिर भी राहगीर जान जोखिम में डालकर सड़क में पत्थरों के बीच गुजर रहे हैं। हालांकि विभाग ने सड़क क्रॉस न करने को लेकर चेतावनी बोर्ड लगाया है।
पहाड़ी से मिट्टी व पत्थर गिरने पर निकास नाली बंद हो गई है जिसके चलते सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। विभाग द्वारा यहां डंगा लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है यह भी धीमी गति से किया जा रहा है जिसके चलते आज दिन तक डंगे का काम पूरा नहीं हो पाया है। बता दें कि पिछली बरसात के दौरान विश्वकर्मा चौक के सामने की पहाड़ी पूरी तरह से दरक गई थी।
एसडीओ लोक निर्माण विभाग मंडी गोबिंद ठाकुर का कहना है कि बारिश के कारण काम को बीच-बीच में रोकना पड़ रहा है। गाड़ियों और राहगीरों की आवाजाही काम होने तक बंद कर दी गई है। इसके लिए सड़क में चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। बारिश बंद होते ही निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी।