Edited By Kuldeep, Updated: 26 Nov, 2024 07:19 PM
मंडी पुलिस को 2 अलग-अलग मामलों में 420 ग्राम चरस व 1.53 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस ने चरस और चिट्टा को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार करके छानबीन शुरू कर दी है।
मंडी (रजनीश): मंडी पुलिस को 2 अलग-अलग मामलों में 420 ग्राम चरस व 1.53 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस ने चरस और चिट्टा को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार करके छानबीन शुरू कर दी है। पहले मामले में पुलिस थाना औट की टीम ने नाका लगाया था और इसी दौरान मनाली से शिमला जा रही बस को तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान ही बस में सवार शुभम कपूर पुत्र योगराज कपूर हाऊस नंबर-56, ओल्ड सिटी निवासी पलौडा तहसील जम्मू से 420 ग्राम चरस बरामद की।
दूसरे मामले में पुलिस थाना करसोग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मनोज कुमार पुत्र सेवानंद गांव भमनाला, डाकघर मांहुनाग व तहसील करसोग के किराए के कमरे की तलाशी लेने पर मनोज सहित घनश्याम पुत्र दीवान चंद गांव जावला, डाकघर भनेरा व तहसील करसोग, भागीरथ पुत्र बोधराज गांव डवांडा डाकघर काओ व तहसील करसोग व प्रवीन कुमार पुत्र सेवा नंद गांव भमनाला डाकघर माहुंनाग तहसील करसोग जिला मंडी से 1.53 ग्राम हैरोइन बरामद की।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में उपरोक्त आरोपियों के विरुद्व एनडी एंड पीएस एक्ट के अंतर्गत पुलिस थाना औट और पुलिस थाना करसोग में अभियोग पंजीकृत करके छानबीन शुरू कर दी।