Edited By Jyoti M, Updated: 05 Jan, 2025 12:58 PM
सराज क्षेत्र के माझींगाड़ के समीप एक कार बर्फीली सड़क पर स्किड होने से उसमें सवार 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना में गंभीर 2 घायलों को मैडीकल कालेज रैफर किया है।
गोहर/थुनाग, (ख्यालीराम): सराज क्षेत्र के माझींगाड़ के समीप एक कार बर्फीली सड़क पर स्किड होने से उसमें सवार 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना में गंभीर 2 घायलों को मैडीकल कालेज रैफर किया है। पुलिस के अनुसार यह हादसा दोपहर बाद उस समय हुआ जब टैक्सी चालक देवदत्त अपनी आल्टो कार से सवारियों को लाने बगड़ाथाच गया था। जब गाड़ी मांझीगाड़ के पास पहुंची तो सड़क में बर्फ जमी होने के कारण गाड़ी अचानक स्किड हो गई।
गनीमत रही कि बर्फीली सड़क से स्किड हुई कार समीप में एक बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पोल से कार के टकराने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए और कार में सभी सवारों को सुरक्षित निकाल लिया।
हादसे में 2 लोगों चुखनी देवी पत्नी चनालू राम व खूब राम पुत्र हेतराम आंशिक रूप से घायल हो गए। चालक देवदत्त पुत्र लालू तथा चमारी देवी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जंजैहली अस्पताल पहुंचाया गया। 2 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक अस्पताल रैफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी रूप चंद ने बताया कि हादसे में सभी घायलों का उपचार जारी है।