Edited By Jyoti M, Updated: 09 Dec, 2024 02:04 PM
शादी से लौट रहे क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोपड़ी-कलैहड़ के गांव पट्ट्टा के एक बुजुर्ग की ढांक से गिरकर मौत हो गई।
लडभड़ोल, (भारद्वाज): शादी से लौट रहे क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोपड़ी-कलैहड़ के गांव पट्ट्टा के एक बुजुर्ग की ढांक से गिरकर मौत हो गई।
60 वर्षीय लोकू राम निवासी पट्ट्टा शादी समारोह में शरीक होने गए थे, वहां से लौटते हुए यह हादसा हो गया। शादी से लौट रहे अन्य लोगों ने उसको सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।