Mandi: 30 सड़कें अभी भी बंद, 15 विद्युत ट्रांसफार्मर ठप्प

Edited By Rahul Singh, Updated: 03 Aug, 2024 02:50 PM

mandi 30 roads still closed 15 electric transformers out of order

मंडी जिला में बारिश के कारण बंद हुए सड़क मार्गों में से अभी तक सभी को पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं किया जा सका है। अभी भी जिला भर में 30 सड़कें अवरुद्ध पड़ी हुई हैं, जबकि सुबह से 46 सड़क मार्ग बंद पड़े हुए थे। बंद सड़कों में...

मंडी: मंडी जिला में बारिश के कारण बंद हुए सड़क मार्गों में से अभी तक सभी को पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं किया जा सका है। अभी भी जिला भर में 30 सड़कें अवरुद्ध पड़ी हुई हैं, जबकि सुबह से 46 सड़क मार्ग बंद पड़े हुए थे। बंद सड़कों में धर्मपुर में 6, पधर में 10, सराज में 4, सरकाघाट में 1, थलौट में 4, करसोग में 3 और जोगिंद्रनगर उपमंडल में 1 सड़क बंद पड़ी हुई है।

विद्युत ट्रांसफार्मर भी ठप्प पड़े

इसके अलावा विद्युत ट्रांसफार्मरों में गोहर में 7, सुंदरनगर उपमंडल में 3, सरकाघाट व सदर मंडी में 1-1 और थलौट में 3 विद्युत ट्रांसफार्मर ठप्प पड़े हुए हैं। पधर उपमंडल के टिक्कन सारनी रोड, थल्टूखोड़ ग्रामन रोड व नवालय-गढ़ रोड बंद पड़ा हुआ है। सराज उपमंडल में निहारी खड्ड से बुंगा रोड, राणाबाग- बिहानी सेरी रोड, बिलागढ़- मनरूगल्ला रोड व जंजैहली-भेखली- गाड़ागुसैनी रोड, करसोग में करसोग- परलोग रोड, भन्थल पुन्नी रोड व शेकेलर-मशोग रोड, थलौट में थाच से कशौड सड़क, जबकि सरकाघाट का पटड़ीघाट-ज्वाली-गेहरा रोड और जोगिंद्रनगर का सिमस-नैला-गवला रोड बंद पड़ा हुआ है।

धर्मपुर उपमंडल में गियुन उभाक बनार्डी कुसोल, कंडापट्टन, सियोह से बेरी सड़क व कून से कमलाह रोड बंद है। डी.सी. मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि बंद सड़क मार्गों को बहाल करने के लिए मशीनरी लगाई गई है। मौसम साफ होते ही सभी सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!