Edited By Kuldeep, Updated: 08 Apr, 2025 09:17 PM

घाटी में मंगलवार सुबह धूप खिली, लेकिन शाम होते ही मौसम के करवट बदलते ही रोहतांग सहित ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए।
मनाली (सोनू): घाटी में मंगलवार सुबह धूप खिली, लेकिन शाम होते ही मौसम के करवट बदलते ही रोहतांग सहित ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए। पर्यटन नगरी मनाली में बारिश का क्रम शुरू होने से बागवानों की चिंता बढ़ गई है। शाम को मनाली की ओर रोहतांग दर्रे सहित धुंधी, मकरवेद, शिकरवेद, सैवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, मांगन कोट, फ्रैंडशिप पीक, रोहतांग के उस पार बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे। बागवान सेब के फ्लावरिंग के दौरान बारिश से चिंतित हैं। उन्हें डर है कि इससे सेब की सैटिंग पर असर पड़ सकता है और फसल को नुक्सान हो सकता है।