Edited By Kuldeep, Updated: 06 Dec, 2025 09:44 PM

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग आधिकारिक तौर पर रविवार शाम से बंद हो जाएगा। हालांकि शिंकुला-जांस्कर मार्ग पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही सुचारू रहेगी लेकिन शिंकुला दर्रे में हिमपात होने की सूरत में यह मार्ग भी बंद हो जाएगा।
मनाली (सोनू): सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग आधिकारिक तौर पर रविवार शाम से बंद हो जाएगा। हालांकि शिंकुला-जांस्कर मार्ग पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही सुचारू रहेगी लेकिन शिंकुला दर्रे में हिमपात होने की सूरत में यह मार्ग भी बंद हो जाएगा। शनिवार को लेह सहित जांस्कर की ओर वाहन रवाना हुए। गौर रहे कि लाहौल-स्पीति प्रशासन ने 21 नवम्बर को लेह मार्ग आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया था लेकिन हालात सामान्य होने होने पर लेह प्रशासन के साथ बैठक के बाद इसे 27 नवम्बर को बहाल कर दिया था और 7 दिसम्बर तक खुला रखने की अधिसूचना जारी की थी।
शिंकुला व बारालाचा दर्रे की चोटियों में गिरे बर्फ के फाहे
लाहौल व मनाली घाटी में शनिवार सुबह धूप खिली लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदल ली। शाम को शिंकुला व बारालाचा दर्रे की ऊंची चोटियों में रुक-रुक कर बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया। हालांकि दर्रे यातायात के लिए बहाल रहे।