Edited By Kuldeep, Updated: 03 Aug, 2025 06:08 PM

जनजातीय जिला लाहौल -स्पीति के उदयपुर उपमंडल के दरेड नाले में आई बाढ़ से उदयपुर–तिंदी–पांगी–किलाड़ को जोड़ने वाला एकमात्र पुल बह गया है।
मनाली (सोनू): जनजातीय जिला लाहौल -स्पीति के उदयपुर उपमंडल के दरेड नाले में आई बाढ़ से उदयपुर–तिंदी–पांगी–किलाड़ को जोड़ने वाला एकमात्र पुल बह गया है। इससे सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। बाढ़ देर रात आई जिस कारण कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन सड़क बंद हो जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।
मनाली से शुभ पांगी गए वाहन उदयपुर में रुक गए हैं, जबकि पांगी से मनाली आ रहे वाहन तिंदी में फंस गए हैं। बीआरओ सुबह से ही अस्थायी सड़क बनाने में जुटा हुआ है, लेकिन नाले में पानी अधिक होने से सड़क बहाली में दिक्कत हो रही है। दूसरी ओर मयाड़ घाटी के करपट नाले में बाढ़ आने से पुल की नींव को नुक्सान पहुंचा है। नींव के कमजोर हो जाने से तथा एबेटमेंट खिसकने से पुल के गिरने का खतरे बढ़ गया है। वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है।
विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि उदयपुर-किलाड़ सड़क मार्ग में बना दरेड पुल बाढ़ की चपेट में आने से तिंदी से किलाड़ सड़क सम्पर्क अवरुद्ध हो गया है। बीआरओ के अधिकारियों से आग्रह किया कि शाम तक वैकल्पिक सड़क बना दें, ताकि दोनों ओर फंसे लोग अपने गंतव्य की ओर जा सकें। बीआरओ अधिकारियों ने एक दो-दिन के भीतर पुल बनाने का आश्वासन दिया है, मयाड़ घाटी के करपट नाले में बाढ़ आने से पुल को नुक्सान पहुंचा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं।