Edited By Vijay, Updated: 13 Feb, 2025 03:58 PM
![locks of 2 houses broken in gwal pathar cash and valuables stolen](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_56_249464818sanjaydhaneta-ll.jpg)
ग्वाल पत्थर पंचायत के क्वांटम गांव में 2 घरों के ताले टूटने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
धनेटा (संजय) : ग्वाल पत्थर पंचायत के क्वांटम गांव में 2 घरों के ताले टूटने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। केवल सिंह जोकि परिवार सहित चंडीगढ़ में रहते हैं, के घर की दीवार फांद कर चोर दरवाजे का सैंटर लॉक निकाल कर अंदर रखी अलमारी को तोड़ उसमें रखी नकदी व कीमती सामान चुरा कर ले गए। केवल सिंह ने बताया कि उन्हें गांव वासी रोशन लाल ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि घर के 2 कमरों के ताले टूटे पड़े हैं।
वहीं इस घर से 50 मीटर की दूरी पर दूसरा मकान मस्त राम, जोकि परिवार सहित अमृतसर में रहते हैं, के घर की दीवार फांद कर कमरे के दरवाजे का कुंडा तोड़कर अंदर रखी अलमारी व अटैची में रखी 77,000 के करीब नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मौके पर गए चौकी प्रभारी इंद्रजीत ने बताया कि छानबीन की जा रही है, जैसे ही कुछ सुराग मिलता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।