बीबीएन में 1 अरब 26 करोड़ में बिके शराब के ठेके, सरकार को 38 करोड़ का मुनाफा

Edited By Vijay, Updated: 17 Mar, 2023 05:59 PM

liquor shops sold for rs 1 26 billion in bbn

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में शराब के ठेकों की बोली बीबीएनआईए कार्यालय में एडीसी जफर इकबाल की अध्यक्षता में हुई। बीबीएन क्षेत्र के शराब के 7 यूनिट 1 अरब 26 करोड़ 39 लाख 6 हजार 555 रुपए में बिके जोकि रिजर्व प्राइज से 43 प्रतिशत अधिक है। गत वर्ष की बजाय...

नालागढ़ (आदित्य): बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में शराब के ठेकों की बोली बीबीएनआईए कार्यालय में एडीसी जफर इकबाल की अध्यक्षता में हुई। बीबीएन क्षेत्र के शराब के 7 यूनिट 1 अरब 26 करोड़ 39 लाख 6 हजार 555 रुपए में बिके जोकि रिजर्व प्राइज से 43 प्रतिशत अधिक है। गत वर्ष की बजाय इस वर्ष विभाग को 59 प्रतिशत के राजस्व का मुनाफा हुआ है। वर्ष 2021-22 में बीबीएन के शराब के ठेके 79 करोड़ 16 लाख 1 हजार 900 रपए में बिके थे, वहीं वर्ष 2022-23 में टैंडर व बोली प्रक्रिया के जरिए 1 अरब 26 करोड़ 39 लाख 6 हजार 555 रुपए में बिक। बीबीएन कार्यालय में शराब के ठेकों की बोली लगभग 11 बजे शुरू हुई व सबसे पहले यूनिट-1 नालागढ़ 26 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ 37 करोड़ 87 लाख रुपए में जरनैल सिंह ने टैंडर प्रक्रिया के जरिए हासिल किया।

वहीं यूनिट-2 बरोटीवाला में 34 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ 15 करोड़ 41 लाख 55 हजार 555 रुपए में टैंडर के जरिए लेखराम ने हासिल किया। यूनिट-3 साई रोड 45 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ 12 करोड़ 72 लाख 51 हजार में भूपिंद्र कौर ने टैंडर प्रक्रिया के जरिए हासिल किया। यूनिट-4 काठा 50 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ 15 करेाड़ 22 लाख रुपए में सुभाष कुमार ने बोली के जरिए हासिल किया। यूनिट-5 पीडीएम चौक 60 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ 14 करोड़ 45 लाख रुपए में हंसराज मेहता ने बोली के जरिए हासिल किया। इसके अलावा यूनिट-6 मलकुमाजरा 55 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ 16 करोड़ 70 लाख रुपए में गुरमेल सिंह ने बोली के जरिए हासिल किया। वहीं यूनिट-7 किशनपुरा 70 प्रतिशत बढ़ौरी के साथ 14 करोड़ 1 लाख रुपए में निर्मल सिंह ने बोली के जरिए हासिल किया जोकि इस वर्ष की सबसे अधिक बढ़ौतरी दर्ज की गई। 

बता दें कि इस बार विभाग ने बीबीएन के सभी 7 यूनिटों के शराब के ठेकों का रिजर्व प्राइज 88 करेाड़ 31 लाख 9 हजार 200 रुपए रखा था, जिसमें इस वर्ष 38 करोड़ 7 लाख 97 हजार 355 रुपए के राजस्व की बढ़ौतरी हुई है। विदित रहे कि इससे पहले भाजपा की सरकार में बिना बोली के ही कुछ प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ शराब के ठेकों का आबंटन किया जा रहा था, जिसमें पुराने ठेकेदार ही मजे ले रहे थे जबकि सरकार को इसमें नुक्सान उठाना पड़ रहा था परन्तु प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन के बाद सुक्खू सरकार ने शराब के ठेकों की बोली टैंडर व बोली प्रक्रिया के जरिए करवा कर सरकार को करोड़ों के राजस्व का फायदा दिलवाया है। सीपीएस राम कुमार का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर 5 साल बाद शराब के ठेकों की बोली टैंडर व बोली प्रक्रिया के बाद हुई है, जिससे सरकार को 38 करोड़ रुपए का फायदा मिला है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!