Edited By Jyoti M, Updated: 13 Apr, 2025 04:30 PM

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद हुए जिला हमीरपुर की तहसील गलोड़ के गांव कोहलवीं के सूबेदार कुलदीप चंद का रविवार को गांव के मोक्षधाम पर पूरे सैन्य एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद की...
हमीरपुर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद हुए जिला हमीरपुर की तहसील गलोड़ के गांव कोहलवीं के सूबेदार कुलदीप चंद का रविवार को गांव के मोक्षधाम पर पूरे सैन्य एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद की पार्थिव देह को उनके बेटे ने मुखाग्नि दी।
इससे पहले, रविवार सुबह शहीद कुलदीप चंद की पार्थिव देह जब सैन्य टुकड़ी के साथ सेना के वाहन से गांव कोहलवीं पहुंची तो शहीद के परिजनों के विलाप से सभी की आंखें नम हो गईं तथा पूरा गांव ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, कुलदीप तेरा नाम रहेगा’ और ‘कुलदीप चंद अमर रहे’ के नारों से गूंज उठा। शहीद की अंतिम यात्रा के दौरान क्षेत्र के युवाओं ने दोपहिया एवं चौपहिया वाहनों की रैली निकालते हुए ‘कुलदीप चंद अमर रहे, भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, जब तक सूरज चांद रहेगा कुलदीप तेरा नाम रहेगा’ जैसे नारों के साथ वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।
थल सेना और हिमाचल प्रदेश पुलिस की टुकड़ी ने भी हवा में फायर करके तथा शस्त्र उलटे करके शहीद सूबेदार कुलदीप चंद को अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर सैन्य अधिकारियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों के अलावा प्रदेश सरकार एवं प्रशासन की ओर से भी उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर और एसडीएम राकेश शर्मा ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।